कुत्तों के हमले से घायल नर चीतल की मौत,सम्मान के साथ किया गया दाह संस्कार*

*कुत्तों के हमले से घायल नर चीतल की मौत,सम्मान के साथ किया गया दाह संस्कार*

अनूपपुर |जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत पोडी बीट के ग्राम सिंघौरा में सोमवार की सुबह जंगल में विचरण कर रहे नर चीतल पर कई आवारा कुत्तों द्वारा दौड़ा कर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल नर चीतल अपनी जान बचाने के लिए भाग कर सिंघौरा निवासी राकेश सिंह पिता प्रताप सिंह सेंगर के गेहूं लगे खेत में आकर बैठ गया नर चीतल के घायल स्थिति में आने की जानकारी पर परिक्षेत्र ससा,वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा बीट प्रभारी पोंडी तरुण सिंह मसराम एवं आसपास के परि,सहा,वनरक्षक,सुरक्षाश्रमिको के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल मौके पर पहुंचे तथा वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए जाने पर उनके निर्देशन में प्रारंभिक उपचार की कार्यवाही की जा रही थी तभी गंभीर रूप से घायल नर चीतल ने दम तोड़ दिया जिसे शासकीय वाहन से वन डिपो जैतहरी ला कर पशु चिकित्सा जैतहरी सचिन समैया से पी,एम,कराने बाद एसडीओ वन अनूपपुर पी,के,खत्री,नायब तहसीलदार जैतहरी धनीराम सिंह,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर एवं जैतहरी स्वर्णगौरव सिंह,विवेक मिश्रा,विभिन्न बीटो के परि,सहा, वनरक्षकों,सुरक्षाश्रमिकों की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ मृत नर चीतल का दाह संस्कार किया गया।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai