निर्वाचन कर्तव्य के संबंध में कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों, कम्युनिकेशन टीम तथा रनर टीम को दिए निर्देश*

निर्वाचन कर्तव्य के संबंध में कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों, कम्युनिकेशन टीम तथा रनर टीम को दिए निर्देश

अनूपपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान दिवस 19 अप्रैल के संबंध में सेक्टर अधिकारियों, कम्युनिकेशन टीम की अलग-अलग बैठक लेकर निर्वाचन दायित्वों के संबंध में दिशानिर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने सेक्टर अधिकारियों को सामग्री वितरण के दौरान जिम्मेदारी से अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान दलों को निर्धारित रूट से मतदान केन्द्रों तक पहुंचाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को ओके रिपोर्ट देंगे। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को सामग्री वितरण तथा सामग्री जमा करने के दौरान मतदान दलों के साथ समन्वय कर सावधानीपूर्वक सामग्री का उठाव व जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट के तकनीकी समस्या आदि के संबंध में सेक्टर अधिकारी तत्काल दल से समन्वय सुनिश्चित करते हुए मास्टर ट्रेनर व बेल के इंजीनियर से सम्पर्क स्थापित कर समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिषानिर्देषानुसार सभी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्‍वास व्यक्त किया कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन दायित्वों का बखूबी निर्वहन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग करेंगे।

 

*कम्युनिकेशन टीम को मतदान दलों से समन्वय के दिए निर्देश*

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने कम्युनिकेशन टीम को प्रो-एक्टिव होकर मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के पहुंचने तथा मतदान दिवस के दिन मॉकपोल प्रारंभ, समाप्ति तथा मतदान प्रारंभ होने की जानकारी का समन्वय से अदान-प्रदान निर्धारित समय पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कम्युनिकेशन टीम को 18 अप्रैल को कम्युनिकेशन से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कम्युनिकेशन टीम को सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, बीएलओ तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से समन्वय कर जानकारी प्राप्त कर रिपोर्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम की खराबी की जानकारी तत्काल प्रदान की जाए। जिससे समय पर समस्या का निदान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कम्युनिकेशन दल के सदस्यों को मोबाइल चार्जिंग तथा अन्य आवश्‍यक तैयारियां सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

 

*शेडो एरिया में रनर के माध्यम से होगी रिपोर्टिंग*

 

जिले के 9 शेडो एरिया में मतदान दिवस 19 अप्रैल के दिन निर्वाचन से संबंधित जानकारी के अदान-प्रदान के लिए रनर तैनात किए गए हैं। रनर टीम में संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ, ग्राम पंचायत के जीआरएस तथा होमगार्ड सिपाही व पुलिस रेडियो विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। तैनात किए गए रनर आपसी समन्वय कर मतदान केन्द्र की समय-समय पर रिपोर्टिंग जिला निर्वाचन कार्यालय को सुनिश्चित करेंगे। शेडो एरिया में मतदान केन्द्र में मॉकपोल, मतदान प्रारंभ, मत प्रतिशत, मतदान समाप्ति आदि की जानकारी रनर द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

शेडो एरिया में रनर टीम के आपसी परिचय के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों में तैनात किए गए रनर टीम को आपसी समन्वय से समय पर रिपोर्टिंग के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि रनर मतदान केन्द्रों की जानकारी के साथ ही कानून व्यवस्था तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी समन्वय से उपलब्ध कराएंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों को रिपोर्टिंग फार्मेट तथा मतदान केन्द्रों से समन्वय के लिए सभी आवश्‍यक तैयारियां 18 अप्रैल को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों को किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में तथ्यों को लाने के निर्देश दिए।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai