अज्ञात कारणों से किसान के खेत में लगी आग,फसल हुई स्वाहा,

अज्ञात कारणों से किसान के खेत में लगी आग,फसल हुई स्वाहा,मामला दुधमनिया गांव

जिला ब्यूरो अरुण ओटवानी

अनूपपुर कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधमनिया के दुधमनिया गांव में पूर्व सरपंच अवधराज सिंह की खेत में रखे अरहर,गेहूं एवं अन्य तरह की फसल की करही में 19 अप्रैल की दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने के से फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच सुधार सिंह द्वारा दिए जाने पर नगरपालिका परिषद अनूपपुर की फॉयर विग्रेड मौके पर पहुंचकर आज पर काबू पाया लेकिन तब तक फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी रही है फसल पर अचानक आग लगने का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai