पीएचई विभाग ने नाले एवं नदियों के पानी कर जीवन यापन करने से मुक्ति अब नलकूप से मिलेगा शुद्ध पेयजल

पीएचई विभाग ने नाले एवं नदियों के पानी कर जीवन यापन करने से मुक्ति अब नलकूप से मिलेगा शुद्ध पेयजल

 

अनूपपुर | लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग अधिकारी हरभजन सिंह धौलपुर एवं उप-विभागीय अधिकारी नीलम सिंह एवं दीपक साहू की पहल से अब अनुपपुर जिला के विकासखंड अनूपपुर के ग्राम पंचायत सोहिबेलहा अंतर्गत ग्राम ददाईबहरा के बैगान टोला में पीवीटीजी योजना से नवीन नलकूप खनन कार्य किया गया है, जिससे अब वहां निवासरत ग्रामीणों को हैंड पंप स्थापित हो जाने से शुद्ध पेयजल मिलेगा बात दे इससे पूर्व बैगान टोला में निवासरत ग्रामीणों को पास में ही बहते नाले एवं नदी से पानी पी कर अपना जीवन यापन करना पड़ता था खास बात यहां है की बसाहट में तीन बैगा परिवार भी निवासरत है,

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool