वाटरपार्क में डूबने से बालक की मौत,बघर्रा में मृत मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस जुटी जांच में

वाटरपार्क में डूबने से बालक की मौत,बघर्रा में मृत मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस जुटी जांच में

 

 

अनूपपुर कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा में नव संचालित रईस खान के वाटरपार्क में शनिवार की दोपहर कई युवकों के साथ आए एक नाबालिक की वाटरपार्क के तालाब में डूबने से गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल एवं जिला अस्पताल पहुंचकर कार्यवाही करने में जुटी हुई है वही वाटरपार्क को सील किए जाने की जानकारी भी मिली है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर स्थल पर अनूपपुर निवासी मोह,रईस खान द्वारा वाटरपार्क का निर्माण कर कुछ दिनों पूर्व ही प्रारंभ किया गया है जिसमें शनिवार की दोपहर बुढार से कुछ युवक घूमने तथा नहाने आए रहे जिसमें से एक 17 वर्षीय युवक शुभम प्रजापति पिता शिवप्रसाद प्रजापति वाटरपार्क के अंदर स्थित तालाब में नहाते समय डूब गया जिसे अन्य साथियों द्वारा 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराने पर उसे मृत घोषित किया गया तथा घटना की सूचना जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर अस्पताल पुलिस मृतक की परिजनों एवं अन्य गवाहो के समक्ष शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्रवाही कराई है वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल एवं जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी संकलित कर कार्यवाही में जुटी है इस दौरान बताया गया कि वाटरपार्क को शील कर दिया गया है।

दूसरी घटना राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत बघर्रा गांव की है जहां एक 30 से 35 वर्ष के उम्र का एक अज्ञात पुरुष का शव शनिवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है जिसकी जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी,एफएसएल विशेषज्ञ शहडोल आर,सी,अहिरवार,राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र वरकडे,सहायक उप निरीक्षक दीपचंद वर्मन घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम,की कार्यवाही की है इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उक्त अज्ञात पुरुष विगत दो-तीन दिनों से बघर्रा,धर्मदास गांव में अकेले घूमते दिखा रहा जो मानसिक रूप से विक्षिप्त समझ में आ रहा था शनिवार की सुबह ग्रामीणों को अज्ञात व्यक्ति को एक पेड़ के नीचे मृत स्थिति में पड़ा होना देखकर राजेंद्रग्राम पुलिस को सूचना की रही है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai