खेल के ग्राउंड के समीप युवक की हत्या खून से लथपथ अज्ञात व्यक्ति का मिला शव , हत्या की आशंका
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत चनवारीडांड स्थित डिपो के पीछे मौहरी पारा ग्राउंड समीप) में एक युवक का शव मिला, ग्राम में शव मिलने से दहशत फैल गया,यह मनेद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला है, पुलिस में सूचना दी गई है जल्द ही पुलिस करेगी खुलासा
