अवैध रेत (खनिज) चोरी कर परिहवन करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

अवैध रेत (खनिज) चोरी कर परिहवन करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

 

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा) अनूपपुर के द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में विजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 15/05/2024 के रात्रि केवई नदी कटकोना घाट में घेराबंदी कर एक सिल्वर कलर के आयशर 333 बिना नम्बर के ट्रेक्टर ट्राली से अवैध रेत खनिज परिहवन करने पर रेड कार्यवाही कर अवैध रेत परिहवन करते हुए उत्क्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिम लिया गया तथा आरोपी चालक चन्द्रीका प्रसाद साहू पिता स्व. जगदीश प्रसाद साह उम्र 26 वर्ष निवासी कटकोना थाना बिजुरी के विरुद्ध क्रमांक 130/2024 धारा 379, 414 ता०हि0 4/21 खान खनिज अधिनियम वाहन एम.व्ही. एक्ट की धारा 130(3)/177,3/181 का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह स.उ.नि. कमलेश शुक्ला, स.उ.नि. प्रदीप अग्निहोत्री, प्र.आर. 156 विनोद मिंज आर. 504 लक्ष्मण दांगी आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर. 349 रामनिवास गुर्जर एवं चालक आर. 264 अनिल मरावी का‌ उल्लेखनीय भूमिका रही

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool