न्याय के लिए थाना से लेकर पुलिस महानिदेशक तक भटक रहा है ओमप्रकाश राठौड़,
अनूपपुर । जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मनोरा में घर के बाहर खड़े ओमप्रकाश राठौर के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर अचानक दिनांक 09/04/2024 को अशोक राठौड़ के द्वारा धारदार हथियार कुल्हाड़ी से किया गया हमला, हमला होने के बाद घायल ओमप्रकाश राठौर को जैतहरी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, किंतु हमला इतना ज्यादा था की घायल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर डॉक्टर के प्रशिक्षण के उपरांत तत्काल ही बिलासपुर के स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा जैतहरी थाने में पंजीकृत किया गया था किंतु इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी जैतहरी पुलिस के द्वारा मामूली धारा 294, 323, 506, 324 लगाया गया, जिस पर आज दिनांक तक कोई बड़ा कदम नहीं नहीं उठाया जा रहा है अपराधी अशोक राठौड़ को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है उपचार के उपरांत ओमप्रकाश राठौर न्याय के लिए पुलिस थाना जैतहरी से लेकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल को उचित कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया गया है
