चिरमिरी रीवा गाड़ी नंबर 11572 व रीवा चिरमिरी गाड़ी नंबर 11571 को प्रतिदिन चलाने की मांग
नाग्रेद्र दुबे
मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले मनेद्रगढ़ जिले से चलाने चिरमिरी से रीवा गाड़ी नंबर 11572 व रीवा से चिरमिरी गाड़ी नंबर 11571 को कोरोना काल समय पर बंद कर दिया गया था अब वर्तमान में रेलवे प्रबंधन द्वारा चिरमिरी से रीवा 11572 व रीवा से चिरमिरी 11572 जो की वर्तमान में सप्ताह में चिरमिरी से रीवा मंगल, गुरुवार, शनिवार चलतीं है साथ ही चिरमिरी मनेंद्रगढ़ क्षेत्र व ग्रामीण व व्यापारी गण लोगों बिजुरी कोतमा अनुपपुर कटनी मैहर सतना रीवा की ओर सफर करते हैं और आम जनता को दूसरे स्टेशन जाकर गाड़ी बदलना पड़ता है इसी विषय को दिखते हुए चिरमिरी रीवा व रीवा चिरमिरी को दैनिक किया जाए
