चिरमिरी से रीवा गाड़ी नंबर 11572 व रीवा से चिरमिरी गाड़ी नंबर 11571 को प्रतिदिन चलाने की मांग

चिरमिरी रीवा गाड़ी नंबर 11572 व रीवा चिरमिरी गाड़ी नंबर 11571 को प्रतिदिन चलाने की मांग

 

नाग्रेद्र दुबे

 

मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले मनेद्रगढ़ जिले से चलाने चिरमिरी से रीवा गाड़ी नंबर 11572 व रीवा से चिरमिरी गाड़ी नंबर 11571 को कोरोना काल समय पर बंद कर दिया गया था अब वर्तमान में रेलवे प्रबंधन द्वारा चिरमिरी से रीवा 11572 व रीवा से चिरमिरी 11572 जो की वर्तमान में सप्ताह में चिरमिरी से रीवा मंगल, गुरुवार, शनिवार चलतीं है साथ ही चिरमिरी मनेंद्रगढ़ क्षेत्र व ग्रामीण व व्यापारी गण लोगों बिजुरी कोतमा अनुपपुर कटनी मैहर सतना रीवा की ओर सफर करते हैं और आम जनता को दूसरे स्टेशन जाकर गाड़ी बदलना पड़ता है इसी विषय को दिखते हुए चिरमिरी रीवा व रीवा चिरमिरी को दैनिक किया जाए

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai