छत्तीसगढ़ 11 सीट व मध्य प्रदेश 29 सीट केवल कांग्रेस एक सांसद
अविनाश दुबे
आपको बताएं कि हाल में 4 जून 2024 को लोकसभा सीट का परिणाम आया जिसमें मध्य प्रदेश 29 सीट व छत्तीसगढ़ 11 सीट दोनों चुनाव पारिणाम घोषित हुए दोनों लोकसभा क्षेत्र में से केवल छत्तीसगढ़ राज्य से कांग्रेस की एक सीट कोरबा लोकसभा में ज्योत्सना महंत कोरबा लोकसभा कोरबा लोकसभा की जनता ने दोबारा कांग्रेस ज्योत्सना महंत संसद विजयी रही वहीं ज्योत्सना महंत के ऊपर जनता भरोसा जताया और साथ ही जानता का आभार व्यक्त किया
