ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रों की सड़को की सुरक्षा के लिए किया रेत से भरे ओवरलोड ट्रैकों के आवागमन का विरोध ट्रैको को रोका गया

ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रों की सड़को की सुरक्षा के लिए किया रेत से भरे ओवरलोड ट्रैकों के आवागमन का विरोध ट्रैको को रोका गया

 

 

अनूपपुर | अनूपपुर जिले मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत पसला में ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत मुखिया सरपंच के नेतृत्व में रेत से भरे ओवरलोड ट्रैकों को रोककर अपने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को बचाने का मुहिम छेड़ा, गांव में निवास रात लोगों का कहना है कि 24 घंटे बड़े-बड़े ट्रक ओवरलोड चलती हैं, बिना किसी सुरक्षा के रातों दिन खुली ट्रैको में रेत से भरी गाड़ियां हमरे घरों से बलाग से निकलती है ओवरलोड एवं ओवर स्पीड होने कारण हमारे घरों के अंदर रातों दिन रेत उड़ कर आते हैं, एवं हमरे क्षेत्र की सड़क एवं पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं जगह-जगह रोड टूट गए हैं एवं बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस कारण आए दिन गांव में छोटे-बड़े एक्सीडेंट ( घटनाएं) होते ही रहते हैं ग्राम पंचायत मुखिया श्रीमती संत्री सिंह ने बताया कि यह रोड बड़े-बड़े ट्रैकों के चलने के लिए नहीं है ग्रामीण क्षेत्र में हल्के एवं निजी वाहन चलने के लिए बनाया गया था अगर रेत से भरे ओवरलोड ट्रक के लिए फॉरेस्ट विभाग द्वारा बनाया गया सुनसान सड़क से लेकर जाए जिससे हम कोई दिक्कत नही होगी वही सोनमोहरी के सोन नदी से निकलने वाली रेत से भरी ओभरलोड ट्रेको के लिए पसला तक के लिए कोई मार्ग दूसरी निकल दे, जहां कोई बस्ती नहीं है वहां से आवा गमन करें तो हमें कोई आपत्ति नहीं है

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai