अवैद्य अतिक्रमण पर वनपरिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ की सफल कार्यवाही, अवैद्य कब्जाधारियों पर वन विभाग सख़्त, रेंजर कुर्रे ने कहा अवैद्य कब्जाधारियों पर होगी निरंतर कार्यवाही

अवैद्य अतिक्रमण पर वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ की सफल कार्यवाही, अवैद्य कब्जाधारियों पर वन विभाग सख़्त, रेंजर कुर्रे ने कहा अवैद्य कब्जाधारियों पर होगी निरंतर कार्यवाही

अविनाश दुबे

मनेंद्रगढ़ वन मंडल_ मनेंद्रगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ के कार्यालय से मात्र कुछ दूरी पर स्थित मलाईभट्ठा मोहल्ला एवं नाला पारा मोहल्ले में अवैद्य अतिक्रमण की खबरें लंबे समय से सुनने को मिल रही थीं, मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में करीब 50-60 घरों का निर्माण अवैद्य तरीके से नियमविरुद्ध किया गया था, जिसकी जानकारी वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ के रेंजर को भी काफी दिनों से मिल रही थी, वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ रेंजर रामसागर कुर्रे द्वारा सम्पूर्ण मामले को वन मंडल मनेंद्रगढ़ के मंडलाधिकारी मनीष कश्यप के समक्ष रखा गया, जिसके बाद वन मंडलाधिकारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित नियम कायदों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिसके बाद संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही करने के पुर्व उन्हें कब्जा की गई भुमि को खाली करने के लिए कहा गया था, प्रशासन ने वैधानिक चेतावनी भी नोटीस के माध्यम से अवैद्य कब्जाधारियों को दी थी, मगर अवैद्य कब्जाधारियों द्वारा शासन प्रशासन को बड़े हल्के में लिया गया और प्रशासन के सख्त निर्देशों को नज़रंदाज़ कर दिया गया, जिसके बाद वन विभाग एक्शन मोड पर आ गई, बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में काफी लंबे समय से वन विभाग की भुमि में अवैद्य कब्जाधारियों ने अतिक्रमण कर कई मकान बना डाले थे, अतिक्रमण करने की होड़ में हरे भरे पेड़ों की भी बलि चढ़ा दी गई थी, जिस पर वन विभाग ने पूरे वैधानिक रूप से कार्यवाही को अंजाम देते हुए उस क्षेत्र से अतिक्रमण को सफलतापूर्वक हटा दिया है, वन विभाग ने बड़े स्तर से इस कार्यवाही को अंजाम दिया है, वन मंडलाधिकारी के आदेशानुसार वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ के सहयोग के रूप में वन परिक्षेत्र बिहारपुर के रेंजर लवकुश पांडेय समेत दल बल के साथ वन विभाग के बीट गार्ड भी नज़र आए, अतिक्रमणकारियों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए वन मंडल मनेंद्रगढ़ द्वारा स्थानीय प्रशासन को भी सुचित किया गया, जिसके बाद वन विभाग की पूरी टीम, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बल की मौजूदगी में बड़े स्तर पर अवैद्य अतिक्रमण के विरुद्ध सफल कार्यवाही की गई। हालांकि इलाके में कुछ और अतिक्रमण हुए हैं जिसके संबंध में वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ के रेंजर ने बताया कि हम आगे भी इस तरह की कार्यवाहियों को अंजाम देते रहेंगे।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai