कलेक्टर एवं जिला सीईओ के नाक के नीचे हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार मनरेगा योजना के काम में चल रहा दिन रात जेसीबी एवं ट्रैक्टर

कलेक्टर एवं जिला सीईओ के नाक के नीचे हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार मनरेगा योजना के काम में चल रहा दिन रात जेसीबी एवं ट्रैक्टर

 

अनूपपुर से लगभल 3 किलोमीटर में खेल मैदान में मनरेगा योजना मजदूरी के कम में ग्राम पंचायत बर्री के निवासियों को मनरेगा योजना मजदूरी से रखा जा रहा वंचित मजदूरो की जगह दिन रात जेसीबी एवं ट्रैक्टर किया जा रहा कार्य, आश्चर्यचकित वाली बात तो यह है कि जिला मुख्यालय के इतने करीब होने के बाद भी खुलेआम कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ एवं जिला सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा नाक के नीचे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है भ्रष्टाचार से गरीब मजदूरों के पेट पर लात मरते है सरपंच स्वामी दिन बैग, सचिव रमाकांत तिवारी एवं रोजगार सहायक हेतराम राठौर ने मजदूरों की जगह जेसीबी एवं ट्रैक्टर से किया गया खेल मैदान का काम आखिर क्यों है जिम्मेदार क्यू है अधिकारी मौन

 

 

सरपंच स्वामी दिन बैग साहब का कहना है

 

कि अधिकारियों की तरफ से दबाव दिया जा रहा है की ग्राम पंचायत की खेल मैदान में मजदूर नही मिल रहे है मील रहे तो कैसे भी कम कराए, हम काम करा रहे

 

सचिव रमाकांत तिवारी जी का कहना है

 

हमें उच्च अधिकारियों के द्वारा 6 से 7 नोटिस प्राप्त हो चुके हैं जिसके कारण हमें काम करना है कोई भी करा दे कैसे भी करा दे हम काम से मतलब है फिर ओ जेसीबी ट्रैक्टर से हो या मजदूरों से कम कर तो रहे हैं किंतु नियम से हटकर काम नहीं कर रहे हैं

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai