जिला एम.सी.बी.
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल केल्हारी
अविनाश दुबे
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले सर्वसाधारण जनमानस को सूचित किया जाता है कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल केल्हारी जिला एम .सी .बी.छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 हेतु कक्षा चौथी पांचवी सातवीं आठवीं एवं नवमी में रिक्त सीट की पूर्ति हेतु ऑफलाइन आवेदन दिनांक 18. 6.24 तक आमंत्रित है रिक्त सीट की संख्या क्रमशः कक्षा चौथी एवं पांचवी में चार-चार सीट खाली हैं, कक्षा सातवीं में 12 सीट कक्षा आठवीं में तीन सीट एवं कक्षा 9 में 30 सीट रिक्त हैं ।आवेदक को आवेदन करने से पूर्व इन बातों को जरूर ध्यान देना होगा कि वह पूर्व में वह अपनी अपनी शिक्षा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से प्राप्त किया हो ,आवेदन कार्यालय समयानुसार में उपस्थित होकर आप जमा कर सकते हैं। निर्धारित दिनांक के पश्चात आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर आप अपना आवेदन समय अनुसार जमा करें वहीं दूसरी ओर प्रिंसिपल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल केल्हारी रामचंद्र ने बताया कि स्कूल शिक्षा का मंदिर और ज्ञान का आधार है
