चिरमिरी में सत्ता बदलने के बाद भाजपा पार्टी का पहला कार्यालय चिरमिरी में हुआ उद्घाटन

चिरमिरी में सत्ता बदलने के बाद भाजपा पार्टी का पहला कार्यालय चिरमिरी में हुआ उद्घाटन

 

अविनाश दुबे

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी हल्दी बाडी चिरमिरी में लोकार्पीत विधायक कार्यालय मे स्थानीय रहा वासीयो के मुलभूत सुविधाओ के त्वरित निराकरण हेतु सुव्यस्थित कार्यालय संचालित किया जा रहा है। बीते विधानसभा चुनाव उपरांत कुछ ही समय पश्चात लोकसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार सहिंता लागु हो जाने के कारण विधायक कार्यालय के आरंभ होने में बिलंभ हो चुका था। उल्लेखनीय है कि विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रथम कार्यकाल वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक के दौरान भी श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओ के निदान हेतु चिरमिरी मनेन्द्रगढ व खडगवां में इसी प्रकार के कार्यालय स्थापित किया गया था। विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वितीय कार्यकाल में आमजनो के विभिन्न समस्याओ के निवारण के लिये स्थानिय कार्यालय की मांग बढती जा रही थी। इसी तारतम्य में बीते दिवस चिरमिरी हल्दीबाडी में क्षेत्रिय विधायक कार्यालय का विधीविधान से पुजा अर्चना किया जाकर लोकार्पण के दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त के आरंभ का मुख्य उद्देष्य यह कि आमजनो को किन्ही भी समस्या हेतु भटकना न पडे और यह हमारे लिये महत्वपुंर्ण है कि जनता हमारे पास आकर हम जनता के बीच पहुंच और उनकी समस्याओ पर समय रहते निदान कराने का प्रयास करेगें। आपके विधायक को राज्य स्तर पर भी राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का दायित्वो का निवर्हन हेतु अथक प्रयास पर इस कार्यालय का विषेश योगदान रहेगा। मैं क्षेत्र में हमेशा उपस्थित न हो पाने की स्थिति में कार्यालय स्टाफ द्वारा आमजनों की समस्या, शिकायत एकत्रित करेगें साथ ही उक्त कार्यालय के सुगम संचालन हेतु एक कार्यालय प्रभारी तथा सह कार्यालय प्रभारी की नियुक्ति की जायेगी जिनके द्वारा अपने स्तर पर छोटे बडे समस्यो का हल करेगें साथ ही मेरे द्वारा प्रतिदिन कार्यालय की समस्याओ, आवेदनो का संज्ञान लिया जायेगा तथा त्वरित रूप से जनता की समस्याओ का निराकरण संपादित किया जायेगा।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool