भारती पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते आयोजित की भव्य साइकिल रैली

बाल भारती पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते आयोजित की भव्य साइकिल रैली

 

 

अनूपपुर जिला अंतर्गत चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी दिल्ली एवं हिंदुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जैतहरी द्वारा संरक्षित एवं पोषित बाल भारती पब्लिक स्कूल अनूपपुर ने आज पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए एक जीवंत “एकता और स्थिरता के लिए साइकिल रैली ” कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत एक उत्साहपूर्ण साइकिल रैली के साथ हुई, जिसमें छात्रों, स्टाफ और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने एक साथ मिलकर एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए अपनी सामूहिक शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में रैली हिंदुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जैतहरी टाउनशिप में आयोजित की गई जिसमे छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए सहभागी रूप में हिंदुस्तान पावर प्लांट के सी. ओ. ओ. एवं प्रमुख श्री बी. के. मिश्रा, श्री आर. के. खटाना, कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन प्रमुख, श्री आतिश उपाध्याय सहायक महा प्रबन्धक, कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन, श्री गौरव पाठक ने भाग लिया |

रैली का दूसरा चरण जिला मुख्यालय के तिपान नदी स्थित साईं मंदिर अनुपपुर से प्रारम्भ होकर विवेकानंद स्मार्ट सिटी तक आयोजित किया गया | छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने एकता की शक्ति को सकारात्मक परिवर्तन लाने में दिखाया।

इस अवसर पर विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम का महत्व बढ़ा दिया, जिनमें श्री इसरार मंसूरी (एएसपी), श्री सुरेंद्र सिंह गौतम (आरटीओ), श्री आर.के. खटांना (प्रमुख, एचआर और प्रशासन), सुश्री ज्योति दुबे (यातायात सूबेदार, अनूपपुर), श्री अरविंद जैन (टीआई अनूपपुर कोतवाली), डॉ. वीरेंद्र जेस (बाल रोग विशेषज्ञ), श्री विवेक बियानी, श्री जय किशन बियानी, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री चंद्रशेखर सिंह और श्री संतोष सिंह शामिल रहे।

विवेकानंद स्मार्ट सिटी में आयोजित रैली समापन-समारोह में विद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया |

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में, हिदुस्तान पावर प्राइवेट लिमिटेड जैतहरी प्लांट हेड श्री बी.के. मिश्रा और एचआर एवं प्रशासन प्रमुख श्री आर.के. खटांना ने एक वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया, जिससे छात्रों और उपस्थित लोगों को एक हरित अनूपपुर के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान देने की प्रेरणा मिली। यह आयोजन स्कूल द्वारा युवा पीढ़ी में पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

विद्यालय एवं छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए श्री आर.के. खटांना (प्रमुख, एचआर और प्रशासन) ने स्कूल की इस पहल को अन्य संस्थानों और व्यक्तियों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने और एक सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण की दिशा में काम करने की प्रेरणा माना |

कार्यक्रम के समापन में सभी विशिष्ट गणमान्य अतिथियों ने एकता और स्थिरता के लिए इस साइकिल रैली को केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक अभियान माना जिसमे साझा मूल्यों और एक बेहतर कल के लिए सामूहिक दृष्टि का उत्सव था।

विद्यालय की प्राचार्या सुश्री उन्नति जोशी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव की महत्ता पर बल देते हुए इसे समाज का प्रमुख घटक माना | उन्होंने बाल भारती परिवार की ओर से आमंत्रित समस्त विशिष्ट गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों का आभार प्रकट किया |

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool