मनेंद्रगढ़ AAP पार्टी पूर्व स्वतंत्रता सेनानी परिवार के समर्थन में उतरी

मनेंद्रगढ़ AAP पार्टी पूर्व स्वतंत्रता सेनानी परिवार के समर्थन में उतरी

 

अविनाश दुबे

 

आम आदमी पार्टी जिला इकाई जिला एम. सी. बी. (छत्तीसगढ़) जैसा कि, हम सभी जिले के निवासी जानते हैं की स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय  मौजिलाल जी परिवार के सदस्य, आज 14 अगस्त 2024 से मनेंद्रगढ़ के जय स्तंभ चौक पर अनशन करने बैठे हैं. इस दुःखद घटना के लिए ज़िम्मेदार मौजूद सरकार और प्रशासन है. शहादत प्राप्त करने वाले स्वर्गीय  मौजिलाल जी के परिवार का आरोप है कि, मरणोपरांत उनके त्याग और बलिदान के लिए सरकार द्वारा ज़मीन आबंटित की गयी. लेकिन पिछले कुछ समय पहले उनके क्षेत्र के दबंगों द्वारा उनके ज़मीन पर कब्जा कर लिया गया और अनेकों तरह की धमकियाँ दी जा रही हैं. जिसकी शिकायत स्वर्गीय  मौजिलाल जी के परिवार वालों ने यहाँ के प्रशासन को दी, मगर को लाभ नहीं हुआ. मजबूर होकर आज ये शहीद का परिवार अनशन कर रहा जिसकी आम आदमी पार्टी जिला इकाई कड़ी निंदा करती है. आज़ादी के एक दिन पहले क्षेत्र में एक शहीद का परिवार अनशन पर बैठा है, जो की पूरे प्रदेश और देश के लिए शर्म की बात है. आम आदमी पार्टी की पूरी जिला इकाई इस परिवार के साथ. हम प्रशासन से भी अनुरोध करते हैं की मामले की जल्द सुनवाई करते हुए इन्हें न्याय दें. पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इस संघर्ष में स्वर्गीय  मौजिलाल जी के परिवार के साथ खड़ा है.

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai