मेन मार्केट की सीसी रोड पर बीच-बीच में गढ्ढे से जनता परेशान
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले विधानसभा भरतपुर सोनहत के नगर पंचायत खोंगापानी मेन मार्केट की रोड की स्थिति खराब हो चूंकि है आपको बताएं की मेन गेट से लेकर नोबेल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान तक सड़क बीच बीच में टूट गई और गढ्ढे पर पानी रुकाने के कारण गढ्ढे में पानी रुका जाता है साथ साप्ताहिक हटा बाजार जाने के लिए इस रास्ते से होकर जाना पड़ता है रोड में पानी भर जाने के कारण लोगों को पानी में चलाकर पहुंचाना पड़ता है कुछ माह के बाद नगरी निकाय चुनाव भी होने वाले हैं ऐसे में जनता वया निर्णय लेंगी
