खेत जाते युवक की नाले में ट्रैक्टर पलटने से मौत

खेत जाते युवक की नाले में ट्रैक्टर पलटने से मौत

 

 

अनूपपुर : शुक्रवार की दोपहर देवहरा पुलिसचौकी अंतर्गत बोड्डिहा गांव में ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहे युवक की सुथनानाले में ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर के नीचे दब जाने पर स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर देवहरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

 

घटना की संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धिरौल के बोड्डिहा गांव निवासी अहिवरण सिंह के 22 वर्षी पुत्र शुक्लप्रकाश सिंह जो अपना ट्रैक्टर लेकर शुक्रवार की दोपहर घर से खेत जा रहा था इसी बीच सुथना नाला के बीचों-बीच ट्रैक्टर ले जाते समय अचानक अनियंत्रित होने से पलट गया जिससे शुक्लप्रकाश ट्रैक्टर के नीचे दब गया उसके सीना एवं शरीर के अन्य हिस्सों में ट्रैक्टर के दबने से गंभीर चोट आने पर स्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ट्रैक्टरों एवं अन्य माध्यमो से ट्रैक्टर सीधा कर शुक्लप्रकाश के शव को बाहर निकाला गया घटना की जानकारी देवहरा पुलिस को दिए जाने पर चौकीप्रभारी रंगनाथ मिश्रा,प्रधान आरक्षक पूरन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का शनिवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर आगे की जांच की जा रही है।

परिजनों एवं पड़ोसियों ने बताया कि अहिवरण सिंह का खेत गांव से बाहर तथा सूथना नाला के दूसरी ओर होने अन्य किसी स्थान से रास्ता ना होने पर पुत्र शुक्लप्रकाश शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर में कल्टीवेटर रखकर खेत में जुताई एवं अन्य कार्य के लिए स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए जा रहा था तभी अचानक सुथनानाला के बीच रेत में ट्रैक्टर की फसने जिसके निकालने के प्रयास पर ट्रैक्टर के पलटने तथा उसके नीचे दब जाने से युवक की मौत हो गई।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool