स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य में सर्व सेवा समिति हनुमान मंदिर में वृक्षारोपण किया
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले मनेंद्रगढ़ क्षेत्र मेन रोड हनुमान मंदिर सर्व सेवा समिति एक पेड़ मां के नाम उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया जिसमें राजेश रजक, शत्रुघ्न गुप्ता रुपचंद रजक, सीताराम रजक, गोपाल ज्ञानचंद रजक संदीप रजक, दीपक कुमार राजन,आदि सदस्य गण उपस्थित थे साथ ही सर्व समिति सदस्य रुपचांद रजक बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के देश को संबोधित करते हुए बताया कि भारत देश में एक पेड़ ज़रुर लगायें और दूसरे से भी पौधे लगवाएं और पर्यावरण को शुद्ध बनाने में सभी सहयोग करें
