सड़कों पर खुले हैं नालियों के चैंबर, इससे लोगों को हादसों का बना रहता है खतरा
अनूपपुर। मुख्यालय अंतर्गत वार्ड नंबर 5 सब्जी मंडी में कई महीनो से सड़कों पर खुले हैं नालियों के चैंबर, इससे लोगों को हादसों का बना रहता है खतरा नपा ने नाली चोक न हो इसलिए बनाए हैं चैंबर
शहर में रोड पर बनी पुलियों की सफाई करने के लिए नपा ने चैंबरों का निर्माण किया है इस कारण अब ये चैंबर पिछले कई दिनों से खुले ही पड़े हुए हैं। इससे हादसे होने का खतरा बना हुआ है। इन पर ढक्कन लगाकर रोड का लेवल कर दिया जाता है। रोड के ऊपर बनाए ढक्कनों को नालियों के चोक हो जाने के बाद निकाल लिया जाता है। इसके बाद नालियों की सफाई की जाती है। नालियों की सफाई के बाद इन्हें वापस ढंक दिया जाता है। ताकि आवागमन में व्यवधान न हो। साथ ही रोड पर वाहन चालकों को कोई परेशानी न है। इन चैंबरों के खुले होने से यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यही हालत नालियों के ऊपर लगी जालियों की भी है। जालियों को हटाकर सफाई की जाती है रात के समय में ज्यादा खतरा
बीच रोड पर खुले चैंबरों वाली रोड से दिन के समय में वाहन चालक आसानी से गुजर जाते हैं। लेकिन रात के समय में यहां पर काफी समस्या होती है। इन चैंबरों के पास कोई संकेतक बोर्ड नहीं होने से वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता है। इससे वाहन इन खुले चैंबरों में फंस जाते हैं। ऐसे में बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है।
