रात्रि नेशनल हाईवे 43 पर गुजरने वाले वाहनो पर पथराव करने वाले आसामाजिक तत्व कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 रात्रि नेशनल हाईवे 43 पर गुजरने वाले वाहनो पर पथराव करने वाले आसामाजिक तत्व कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 

अनूपपुर सोमवार की देर रात्रि करीब 12.30 बजे नेशनल हाईवे 43 से अपने हायवा गाड़ी लेकर गुजरने वाले सत्यम केशरवानी निवासी अनूपपुर के द्वारा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को मोबाईल पर सूचना दी गई कि हाईवे पर सांधा तिराहा के पास कुछ अज्ञात आसामाजिक तत्व द्वारा गुजरने वाले वाहनो पर पत्थर फेंके जा रहे है जो सूचना पर तत्काल रात्रि गश्त अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक आर.एन. तिवारी, आर.443 दीपक बुन्देला, आर. 221 अमित यादव, आर. 577 गिरीश चौहान, आर. 548 सत्यवार तोमर के द्वारा घेराबंदी की जाकर वाहनो पर पत्थर फेंकने वाले आसामाजिक तत्व सोनू यादव पिता तेरसू यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम सीतापुर ग्राम पंचायत बरबसपुर अनूपपुर एवं अजय कोल पिता सखन कोल उम्र 23 साल निवासी ग्राम सीतापुर ग्राम पंचायत बरबसपुर अनूपपुर को मौके पर धारा 170/126,135 (3) बी.एन.एस.एस. में गिरफ्तार किया गया है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai