महाकाल मंदिर कमेंट वालो पर एफआईआर
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर की राजसी सवारी के दौरान सीधे प्रसारण के कमेन्ट में एक यूवक ने आपत्तिजनक शब्द लिख दिया। हिन्दूवादी संगठन ने यूजर के खिलाफ महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण भादौं मास में भगवान महाकाल अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं। सोमवार को अन्तिम सवारी भी राजसी सवारी निकाली जा रही थी, जिसका सीधा प्रसारण कई सारे शोसल मीडिया के प्लेटफार्मो से किया जा रहा था। उसी दौरान उज्जैन वाले इंस्टाग्राम ग्रुप पर प्रसारण के दौरान एक यूजर ने आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों से कमेंट किया। महाकाल मंदिर पर हुए इस कमेंट पर हिंदूवादी संगठन के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज करवाई है कार्यकर्ता ने उक्त कमेन्ट और आवेदन महाकल थाना को दी थी दी और कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। उज्जैन महाकाल थाने के सीसी आप मिश्रा ने बताया कि महाकाल सवारी के लाइव के दौरान उक्त कमेंट की शिकायत मिली है आवेदन और साक्ष्य के आधार पर जांच में लेने के बाद 299 और आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है।
