अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) तस्कर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार 20 नग कफ सिरप शीशी जप्त

अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) तस्कर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार 20 नग कफ सिरप शीशी जप्त

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा तथा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) तस्कर को गिरफ्तार कर तस्कर के पास से 20 नग ONREX कफ सीरप की शीशी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 05.09.24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक टी.वी.एस. अपाचे सिल्वर ग्रे कलर की मोटर सायकल से दो लोग अवैध रूप से मादक पदार्थ कोरेक्स कफ सीरप विक्रय करने हेतु अपने साथ लेकर पोड़ी बकेली रोड तरफ आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल द्वारा रेड कार्यवाही करने पर पोड़ी बकेली मार्ग पर वन विभाग की नर्सरी के सामने इंतजार करने के बाद एक सिल्वर ग्रे कलर की टी.वी.एस. अपाचे मोटर सायकल में दो व्यक्ति आकर, मोटर सायकल रोककर किसी का इंतजार कर रहे थे मोटर सायकल में पीछे बैठा हुआ व्यक्ति अपने हाथ में एक हरे रंग का झोला पकड़े हुए था जिन्हे घेराबंदी कर रेड किया गया तो मोटर सायकल चलाने वाला व्यक्ति पुलिस को देखकर अपने साथी को छोड़कर मोटर सायकल चालू कर तेज रफ्तार में सांधा तरफ भाग गया जिसे पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अत्यधिक तेजी से मोटर सायकल चलाकर मौके से भाग गया पुलिस स्टाफ द्वारा पकड़े हुए एक व्यक्ति को नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंकित केवट उर्फ गोलू पिता स्व. रामकिशुन केवट उम्र 25 वर्ष निवासी क्वार्टर नम्बर 23/3 गायत्री मंदिर के पास संजय नगर थाना चचाई जिला अनूपपुर को होना बताया तथा आरोपी के हरे रंग के झोला में अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) WINGS BIOTECH LLP कंपनी की ONEREX कफ शीरप की 20 शीशी जप्त किया गया है। तथा आरोपी अंकित केवट व उसके साथी फरार आरोपी अरुण केवट के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 401/24 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अंकित केवट से पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान (भा.पु.से.) द्वारा अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) के तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, उपनिरीक्षक संजय खलखो, प्र. आर. 150 राजेश कंवर, प्र.आर. 172 रीतेश सिहं, प्र. आर. 175 संदीप प्रकाश साहू, प्र.आर. 22 दिनेश पाटिल, आर. 418 प्रकाश तिवारी, आर. 577 गिरीश चौहान, आर. 548 सत्यवीर तोमर, सायबर सेल प्र. आर. राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool