वार्ड में 06 पूर्व विधायक मंद का शेड निर्माण धरातल से गायब
अविनाश दूबे
छत्तीसगढ़ भरतपुर विधानसभा भरतपुर सोनहत वार्ड 06 खोगापानी में पूर्व विधायक गुलाब कमरों द्वारा वार्ड 06 में शेड निर्माण के लिए ₹500000 लाख राशि की भूमि पूजन किया था वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद धर्मेंद्र ने बताया कि शेड निर्माण की राशि धरातल से गायब हो गई है वहीं दूसरी ओर पार्षद धमेंद्र ने बताया की कुछ महा पूर्व 2024 में नगरी निकाय चुनाव होना है और ऐसे में जनता के लिए काम तेजी से करना है साथ ही जिसके लिए वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कोल ने शेड निर्माण के लिए पुनः आवेदन दिया है वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी खोंगापानी को शेड निर्माण आवेदन दिये लगभग 7-10 दिन हो चूकें है जब इस विषय में पत्रकार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया 06 वार्ड में शेड निर्माण की राशि को लेकर नाम सहित अखबार में प्रकाशित किया जाएगा
