नवागत पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश के बाद एक ट्रक कबाड़ जप्त दो आरोपी के विरुद्ध मामला कायम
अनूपपुर कोतमा- नवागत पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने अनूपपुर जिला में पदस्थ होते ही जिले में बढ़ रहे अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से अवैध रूप से कबाड़ के ठीकों को बंद करने के लिए दिए थे कोयलांचल क्षेत्र में खुलेआम अवैध रूप से कबाड़ खरीदी के ठीहे संचालित थे जिस कारण घरों में घुसकर चोरी भरे बाजार से दो पहिया वाहनों की चोरी चलती महिलाओं से लूट की घटनाएं घटित हो रही थी जिससे आम जनों का जीवन यापन दुसभर हो गया था आए दिन घरों में चोरी दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी एवं घरों के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की वारदात पर निरंतर प्रगति हो रहा था जिस पर रोक लगाने के लिये प्रथम दृष्टि अवैध रूप से संचालित कबाड़ दुकानों पर प्रतिबंध लगाया ज्ञात रहे की कोतमा में खुलेआम बबलू जायसवाल संतोष बसर एवं वार्ड क्रमांक 10 में अनवर के द्वारा अवैध रूप से कबाड़ की खरीदी कर चोरों को चोरी करने का प्रोत्साहित कर रहे थे जिस पर रोकथाम हुआ है थाना प्रभारी कोतमा ने बताया कि बीती रात पुलिस ने गस्त के दौरान मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक 409 चार पहिया वाहन में चोरी के लोहे के कबाड़ लोड होकर परिवहन होने की सूचना पर मौके से जाकर रेड कार्रवाई की गई, तो मौके पर 409 वाहन क्रमांक एमपी- 18-GA-24 33 मौके से मिली वाहन को चेक करने पर वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया जिसके संबंध में चालक रवि सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जरवाही थाना बुढार जिला शहडोल, से पूछताछ करने पर कि लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से लोड कराकर कपिल जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के पास लेकर जाना बताया उक्त चोरी लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज पेश न करने पर चालक आरोपी रवि सिंह से उक्त वाहन में लोड 04 टन माल कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन की कीमत 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर आरोपी चालक रवि सिंह,बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल एवं कपिल उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ अपराध क्रमांक 400/24 धारा 303(2), 317(5), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी रवि सिंह पिता ओंकार सिंह एवं बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल पिता श्रीमन जयसवाल निवासी मनमारी कोतमा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, आरोपी बबलू जायसवाल के खिलाफ थाना कोतमा, थाना भालूमाडा में 4 से 5 मामले पूर्व से पंजीबध्द हैं , उक्त मामले के एक आरोपी कपिल जैन और बड्डे जैन मामले में फरार है ।











