नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कलेक्टर से की अध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा

 

अनूपपुर / कोतमा। क्षेत्र के पसान नगर पालिका अन्तर्गत नपा उपाध्यक्ष अजय यादव द्वारा जिला कलेक्टर अनूपपुर को लिखित शिकायत करते हुए नपा पसान अन्तर्गत लगाए गए ओपन जिम कि जांच कराने का मांग किया गया है। 

 

उक्त शिकायत में उपाध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र कि सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा सांसदनिधि का पैसा नगर पालिका परिषद पसान को दिया गया था। उक्त पैसों का उपयोग नपा पसान द्वारा वार्ड क्रमांक 07 एवं 13 में ओपन जिम के रुप में किया जाना था। लिहाजा नगर पालिका पसान के द्वारा टेण्डर सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर, ओपन जिम का कार्य प्रारंभ किया गया। किन्तु कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन होने के कारण महज 20 दिनों के भीतर ही ओपन जिम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

अध्यक्ष ने ठेकेदार को पहुंचाया लाभ-

 

उक्त शिकायत में नपा उपाध्यक्ष ने नपा अध्यक्ष पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए उल्लेखित किया है कि नपा अध्यक्ष द्वारा ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाते हुए ओपन जिम कि क्षतिग्रस्त स्थिती को जानकर भी नजर अंदाज किया गया। एवं उसी क्षतिग्रस्त कार्य का नपा अध्यक्ष ने‌ ₹ 6 लाख का भुगतान भी ठेकेदार को किया गया है। जिससे समझा जा सकता है कि ठेकेदार के प्रति नपा अध्यक्ष मेहरबान किस कदर हैं।

 

ओपन जिम कि जांच करा, ठेकेदार पर हो कार्यवाई-

शिकायत में नपा उपाध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त ओपन जिम कि जांच कराकर ठेकेदार पर कार्यवाई का मांग भी किया गया है। जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो सके।

 

इनका कहना है

पा उपाध्यक्ष के भाई एवं रिस्तेदारों द्वारा नपा अन्तर्गत कयी कार्य किए गए जो सारे गुणवत्ता विहीन थे। इस वजह से मेरे द्वारा उन्हे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसी बौखलाहट में आकर नपा उपाध्यक्ष जगह-जगह शिकायत कर रहे हैं

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai