जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा छ्ठवी ऑनलाइन आवेदन करने कि अंतिम तिथि 07 अक्टूबर
अनूपपुर भारत सरकार द्वारा संचालित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा छ्ठवीं हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है। जिसकी अंतिम तिथि पहले 23 सितंबर 2024 थी। परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क किया जा रहा है। आवेदन की लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ है। प्रचार्य डॉ. एस.के. राय ने जानकारी दी है कि परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2024 कर दी गई है। उन्होंनने सभी लोगो से अपील किया है कि अनूपपुर जिले के कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले एवं अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी सभी उम्मीवार ये फॉर्म भर सकते है एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क गुणवक्ता वाले आवासीय विद्यालय में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है। परीक्षा एवं प्रवेश संबंधित जानकारी हेतु नवोदय विद्यालय समिति नोएडा की वेबसाइट देखें।
