तिपान नदी के बर घाट से रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर ट्राली पुलिस ने किया जप्त

तिपान नदी के बर घाट से रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर ट्राली पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर / जैतहरी। थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम सिवनी के बर घाट तिपान नदी से रेत का परिवहन करते 4 ट्रेक्टर चालकों के पास रेत परिवहन के आवश्यक कागजात नहीं होने पर अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए अपराध की धारा 303 (2), 317 (5), 3 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम. 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना जैतहरी निरीक्षक आर. के. धारिया ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली ग्राम सिवनी के बर घाट तिपान नदी से ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 04 ट्रेक्टर को ग्राम सिवनी बर घाट रास्ते में पकडे गये जिसमे वैद्य कागजात नहीं मिलने पर 4 ट्रेक्टर का जप्ती पत्रक के जप्त कर चालक 35 वर्षीय रामपाल केवट पुत्र लोली केवट निवासी पौडीं थाना भालूमाड़ा, 46 वर्षीय कुलबीर राठौर निवासी शिवनी जैतहरी, 48 वर्षीय लच्छू उर्फ लक्ष्मण सिहं राठौर पुत्र बीरभान राठौर निवासी आदर्श ग्राम शिवनी एवं 28 वर्षीय संजू केवट पिता भुवनेश्वर केवट निवासी ग्राम पौडीं-चौडी भालूमाडा पर अपराध की धारा 303 (2), 317 (5), 3 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम, 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं कुल 04 ट्रेक्टर मय रेत के कुल कीमती 20.7.500 रुपये आंकी गई हैं।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool