वार्ड नं 06 के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया पोषण पखवाड़ा
अनूपपुर / कोतमा-वार्ड 06 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता शुक्ला व सहायिका शशि नामदेव ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आदेश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड 06 में किया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश से कुपोषण को दूर करते हुए पोषण के महत्व को जन जन तक पहुचाना है, साथ ही पोषण के प्रति आम जनता को जागरूक करना है, पोषण पखवाड़े में विशेष रूप से शून्य से 6 साल के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाता है, इस कार्यक्रम में पोषण से जुड़े कई विषयों पर चर्चा करते हुए ध्यान आकृष्ट कराया जाता है, जैसे कि “पोषण भी, पढ़ाई भी” (पीबीपीबी) पारंपरिक और स्थानीय आहार प्रथाएं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य संरक्षण, पोषण पखवाड़े के जरिये बच्चो के जन्म के समय कम वजन की समस्या को समाप्त करने की कोशिश की जाती है, स्वस्थ खानपान की आदत को प्रोत्साहित करना, तथा मुख्य रूप से जन सामान्य के बीच पोषण संबंधी लक्ष्यों को जन आंदोलन के माध्यम से जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जाना भी महत्वपूर्ण है।
पोषण पखवाड़े के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अन्य वार्डो की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रही जिनमे मुख्य रूप से उषा त्रिपाठी वार्ड 08, शांति अहिरवार वार्ड 13, सुषमा सिंह वार्ड 12 सहित वार्ड क्रमांक 06 की संबंधित हितग्राही तथा अन्य माताएं बहने उपस्थित रही।
