आदिशक्ति पंचायती मंदिर कोतमा बाजार क्षेत्र में कन्या भोजन का आयोजन नवरात्रि में प्रारंभ
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
कोतमा – नगर के आदिशक्ति पंचायत मंदिर में नवरात्रि के नो दिन कन्या भोजन का विशाल भंडार कराया जा रहा है प्रातः सभी छोटी-छोटी कन्याएं मंदिर प्रांगण में बैठकर माता रानी के समक्ष प्रसाद पा रही हैं नगर के सभी कन्याओं से मंदिर के पुजारी कुंज बिहारी मिश्रा ने अपील की है कि नवरात्रि के नो दिन सभी कन्याएं मंदिर परिसर में बैठकर कन्या भोजन का लाभ उठाएं एवं श्रद्धालुओं से भी अपील है कि जिनको भी कन्या भोजन करना है मंदिर में आकर संपर्क कर कन्या भोजन सेवा का लाभ लें ।











