मछली मारने गए दो युवकों की बांध में डूबने से हुई मौत मौके पर पहुंची एनडीआरएफ व प्रशासन 12 घंटे की तलाश के बाद मिला लाश 

मछली मारने गए दो युवकों की बांध में डूबने से हुई मौत मौके पर पहुंची एनडीआरएफ व प्रशासन 12 घंटे की तलाश के बाद मिला लाश 

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा

अनूपपुर | कोतमा -जोगी टोला निवासी दो युवक पिपरिया बांध में मछली मारने गए थे जिनकी बांध में डूबने से मौत हो गई घटना के बारे में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम जोगी टोला स्थित पिपरिया बांध की है जहां शुक्रवार 18 अक्टूबर को जोगी टोला निवासी दो युवक तुलसी केवट पिता मणिलाल केवट उम्र 25 वर्ष एवं कृष्णपाल सिंह गोड पिता सुंदर सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी जोगी टोला दिन 11 बांध में मछली मारने गए हुए थे जहां बांध से जुड़े हुए निकासी टनल में एक किनारे दोनो युवक अपने कपड़े उतार कर मोबाइल रखकर टनल में जाल लगाकर मछली मारने गए हुए थे कि उसी दौरान वह जाल में ही उलझकर अंदर फस गए , देर शाम जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोज खबर शुरू की तब परिजनों को बाॅध के टनल के किनारे उनके कपड़े और मोबाइल मिले जिस पर युवकों के टनल में डूबने की आशंका से परिजनों ने कोतमा थाना व 100 डायल को सूचना दिए शुक्रवार की रात ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व एनडीआरएफ टीम शहडोल को सूचना दी गई देर रात पुलिस ने युवकों की तलाश किया मगर युवकों का कहीं पता नहीं चला शनिवार की सुबह 6 से पुलिस एवं एनडीआरएफ वह जल संसाधन विभाग के संयुक्त प्रयास से युवकों की तलाश शुरू की गई और दिन शनिवार को 11 बजे काफी मशक्कत के बाद बाॅध से इस टनल से दोनों युवकों की लाश बरामद हुई घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार ईश्वर प्रधान के उपस्थिति में दोनों लशो का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है ।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai