यूथ क्लब द्वारा दो दिवसीय अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

यूथ क्लब द्वारा दो दिवसीय अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

,अनूपपुर।प्रतियोगिता की शुरुआत दिनांक 19 10 2024 को सरस्वती शिशु मंदिर अनूपपुर में उद्घाटन हुआ उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विंध विकास प्राधिकरण आयोग के रामदास पुरी मुख्य वक्ता के रूप में हरी शंकर वर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला व्यवस्था प्रमुख निशाबंधी लोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाल द्वारा ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता में अनूपपुर कोतमा बिजुरी ,जैतहरी, पुष्पराजगढ़ ,पौड़ी ,दमहेडी, करपा,बेनीबारी से लगभग 300 बालक बालिका भाग लिए जिसमें कबड्डी में बालक वर्ग बेनिवारी प्रथम स्थान और दूसरा स्थान करपा संच रहा वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दमेहडी और दूसरा स्थान पुष्पराजगढ़ संच रहा इसके अलावा दौड़ ,ऊंची कूद ,लंबी कूद ,कुश्ती ,व्यायाम योग का प्रतियोगिता हुआ जिसमें अनेकों बालक बालिकाओं ने भाग लेकर उत्तम स्थान प्राप्त किये, प्रतियोगिता के लिए सरस्वती शिशु मंदिर और मेकल क्लब अनूपपुर के खेल परिसर का उपयोग किया गया जिसमें दिनेश कुमार चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल युवा कल्याण विभाग जैतहरी स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर का सभी खेलों में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ,प्रतियोगिता का समापन सरस्वती शिशु मंदिर अनूपपुर परिसर में हुआ इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राजेंद्र तिवारी का मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही मुख्य अतिथि हरि शंकर वर्मा विशिष्ट अतिथि राकेश अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही प्रतियोगिता में 36 विजेता बालक बालिकाओं को ट्रॉफी कप गोल्ड मेडल सिल्वर ब्रांच मेडल एवं सभी प्रतिभागी बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष रोशन पूरी विश्व हिंदू परिषद प्रांत परावर्तन प्रमुख द्वारा इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का वृत प्रस्तुत किया गया साथ ही एकल अभियान समिति के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा एकल वृत प्रस्तुत कर सभी प्रतिभागी बच्चे आचार्य, सेवा वृती कार्यकर्ता ,नगर के सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता की समापन का घोषणा किया गया प्रतियोगिता में अंचल सचिव हरिओम ताम्रकार विद्यानंद शुक्ला अनूप मुखर्जी दिनेश मिश्रा पंकज मिश्रा आदर्श दुबे सतीश चंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर पिटनिया ,राकेश गौतम अभिषेक अग्रवाल अग्रहरि जी राम अवध जी व सेवावर्ती कार्यकर्ता संभाग से खेल प्रशिक्षक प्रद्युम्न झरिया राकेश यादव मायाराम भाषंत, संतोष जगदीश रजक रतन यादव उदय कुशराम वीरेंद्र नर्मदा ,नर्मदा शुक्ला सुखराम सुशीला रजक मीना राठौर छोटू यादव दीपक केवट एवं सभी संच के आचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai