कुलपति जी के प्रयासों से पंडित एस एन शुक्ला यूनिवर्सिटी के नाम को संसोधित कर पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सटी किया
शहडोल / माननीय कुलपति जी के प्रयासों से पंडित एस एन शुक्ला यूनिवर्सिटी के नाम को संसोधित कर पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सटी किया जिसकी जानकारी स्वय यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय ने दी.
विन्ध्य पुनर्निर्माण के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश नारायण गर्ग एवं पंडित शम्भूनाथ शुक्ल जी के भतीजे श्री रामचंद्र शुक्ल ने कुलपति महोदय को धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय श्री मांगूभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी का भी ह्रदय से आभार व्यक्त किया है
इस उपलक्ष्य में पंडित शंभु नाथ यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति महोदय श्री राम शंकर, प्रोफेसर श्री करुनेश् झा, उप कुल सचिव श्री तिवारी जी, पंडित शम्भूनाथ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गण, श्री जय प्रकाश नारायण गर्ग, श्री राम चन्द्र शुक्ला जी, श्री पीयूष गर्ग, श्री आशुतोष शुक्ला, श्री रविंद्रा तिवारी, श्री संजय शुक्ल, श्री प्रमोद मिश्रा जी, श्री शुभदीप खरे जी एव बड़ी संख्या मे विश्वविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे !
