सूर्य देवता को अर्ध देते हुए छठी व्रतियों ने किया पूजन सूर्य उपासना का छठ महापर्व प्रारंभ
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले अंतर्गत नगर पालिका नगर पंचायत वी कोयलांचल क्षेत्र में छठ महापर्व की पूजा व द्वारा किया व्रतियों ने अस्ताचल में जाते सूर्य देव को अर्ध देते हुए व्रतियों ने किया पूजन सूर्य उपासना का महापर्व छठ प्रारंभ आपको बताएं कि कोयलांचल क्षेत्र खोगापानी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक रेणुका सिंह छठ घाट पहुंचकर व्रतियों को फल वितरण किया गया इस अवसर युवा मोर्चा दिलीप सेन, साधना केवट, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
