संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोतमा राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में पीयूष ने बनाई अपनी जगह
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर / कोतमा-68 राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम में पीयूष कुमार पांडे पिता आनंद कुमार पांडे ने अपने दावेदारी ठोकी।
संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोतमा के प्रतिभावान खिलाड़ी पीयूष कुमार पांडे कक्षा नवमी ने 68 वी में राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में अपने स्थान को बरकरार रखा । लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के पत्र अनुसार यह ज्ञात हुआ कि शहडोल संभाग से एकमात्र खिलाड़ी पियूष को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है । यह खिलाड़ी विगत दिनों ब्लॉक और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपने खेल का प्रतिभा दिखाई और सभी दर्शकों को अचंभित किया ।
आज बाल दिवस समारोह के उपलक्ष पर संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोतमा की प्राचार्य महोदया सिस्टर संगीथा प्रिया ने पीयूष कुमार पांडे का मंच से सम्मान किय।
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर 13 में लक्ष्य प्रताप सिंह (कक्षा 6) यश मिश्रा (कक्षा 5) श्लोक सोनी (कक्षा 6) का चयन हुआ ।अब यह विद्यार्थी जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे। आज बाल दिवस के उपलक्ष पर प्राचार्य द्वारा इन बच्चों का सम्मान किया और अपनी शुभकामनाएं दी। बाल दिवस के शुभ अवसर पर आज यह दोनों समाचार विद्यालय और विद्यालय परिवार को उत्साह से भर दिया सभी जन जागरण में इस समाचार को लेकर उत्साह है कि हमारे क्षेत्र से बच्चे अपने खेल का हुनर दिखाकर जिला और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहुंच बन चुके हैं । प्राचार्य सिस्टर संगीता प्रिया और विद्यालय के सभी शिक्षक गण हमेशा से यह प्रयासरत रहते हैं की विद्यालय के बच्चों पर बहुमुखीप्रतिभा का विकास हो इसी कड़ी में आज संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का नाम राष्ट्रीय पटल पर भी अंकित हो गया।











