जिला पंचायत अध्यक्ष बैकुंठपुर रेणुका सिंह अनोखी तस्वीरें वन्य प्राणी भालू की तस्वीरें पोस्ट किया गया
रिपोर्टर अविनाश दुबे
छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर जिला पंचायत अध्यक्ष बैकुंठपुर रेणुका सिंह ने फेसबुक पेज पर एक वन्य प्राणी भालू व तस्वीरें अपने फेसबुक पर पोस्ट किया गया है आज दिनांक 15 नवंबर 2024 को ग्राम पंचायत ऊंचेहारा तहसील जनकपुर जिला एमसीबी के राजाखोल में सीताराम कुटिया में जाकर वहां पर निवासरत बाबा सीताराम जी से भेंट मुलाकात हुआ जहां पर काफी करीब वन्य प्राणी भालू (जामवंत) से भी दर्शन लाभ हुआ बाबा दर्शनार्थियों से अपील करते हैं कि जो भी दर्शनार्थी यहां पर आते हैं जामवंत एवं उनके परिवार के लिए कुछ ना कुछ खाने का सामान जैसे चना मुर्रा खजूर से एवं अन्य फल फूल लाने की अपील करते हैं लेकिन बाबा सीताराम यहां भी बताया की वन्य प्राणी भालू काफी खतरनाक भी हो सकता है इसलिए आम जान को दूर रहने का भी दिशा निर्देश दिया जाता है सीताराम महाराज जी के द्वारा आवाज देने पर वन्य प्राणी भालू (जामवंत) एवं उनके परिवार जंगल से निकलकर कुटिया तक आ जाते हैं साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष बैकुंठपुर रेणुका सिंह व जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी बैंग उपस्थित रही ,
