लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल ने सोन नदी के किनारे बाल दिवस पर आयोजित की अनोखी पिकनिक

लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल ने सोन नदी के किनारे बाल दिवस पर आयोजित की अनोखी पिकनिक

 

अनूपपुर। बाल दिवस के अवसर पर लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल ने छात्रों के लिए एक खास पिकनिक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों को सोन नदी के किनारे ले जाया गया, जहां उन्होंने प्रकृति के करीब आकर दिनभर का आनंद उठाया। बच्चों ने रेत में खेला, इमारतें बनाईं, गड्ढा खोदकर पानी निकाला, और अंताक्षरी, नाच-गाने जैसी गतिविधियों में भाग लिया।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को यह समझाना था कि नदियां हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं और प्रकृति के संरक्षण की आवश्यकता कितनी ज्यादा है। बच्चों ने न केवल खेल-कूद का आनंद लिया बल्कि यह भी जाना कि प्रकृति हमारे जीवन के लिए कितनी सहायक है।

 

शिक्षकों ने निभाई अहम भूमिका

स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शुक्ला ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षक गण लगातार मेहनत कर रहे हैं ताकि छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। कार्यक्रम की सफलता में रेणुका गोस्वामी, प्रतिमा चतुर्वेदी, मंजूलता सिंह, अंकिता पांडे, रूपाली पांडे, सरिता पांडे, दुर्गा सिंह, पूजा चतुर्वेदी, रिया मिश्रा, श्वेता साहू, रितिका सिंह परिहार, परी पटेल, नेहा सोनी, पूजा कोरी, शैलजा सिंह चंदेल, रौनक खान, सत्यवती, अंकिता तिवारी, मनोज शुक्ला, भगवान दास, नेहा सोनी, कृष्णा धुर्वे, मनु वर्मा, प्राची विश्वकर्मा, मातेश्वरी मिश्रा, अंबे सिंह, प्रार्थना रावलकर, अनामिका मिश्रा, अंजू गौतम, मनीषा पुरी, सोनम कुशवाह, दीक्षा सिंह सोमवंशी, शेफाली ओटवानी, सुभाष राठौड़ का विशेष योगदान रहा।

 

अन्य शाखाओं की भागीदारी

पिकनिक का आयोजन स्कूल की अन्य शाखाओं द्वारा भी किया गया।

 

माइकल क्लब ब्रांच: अंजली मिश्रा, साक्षी मिश्रा, ज्योति द्विवेदी, महवश खान, स्वाति सोनी, अंकिता सिंह, भानुप्रिया सिंह और उनकी टीम ने कार्यक्रम को शानदार रूप दिया।

चचाई ब्रांच: अजीता केसरवानी, शबाना आजमी, स्नेहा सोनी, शैरीन मासीह, रैना बुंदेला और उनकी टीम ने बिरला मंदिर अमलाई लेजाकर के आयोजन को सफल बनाया।

कपिलधारा कॉलोनी ब्रांच: अर्चना द्विवेदी, दुर्गेश्वरी राठौर, प्रिया द्विवेदी और चांदनी पटेल ने पूरे कार्यक्रम की योजना बनाई।

 

उप-प्राचार्य शिवम शुक्ला ने सभी टीमों की मेहनत और बच्चों के जोश को सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को प्रकृति के करीब लाने और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

 

यह पिकनिक बच्चों और शिक्षकों के लिए यादगार अनुभव साबित हुई, जिसमें सभी ने मिलकर जीवन की बहुमूल्य यादें संजोई।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

Buzz4 Ai

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र