नाबालिक के साथ छेड़छाड़ व बलवा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
कोतमा- थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को नाबालिक पीड़िता के साथ जो अनुसूचित जाति से है के साथ यह जानते हुए भी कि वह नाबालिक व अनुसूचित जाति से है छेड़छाड़ की घटना कारित हुई थी घटना विवरण पर से थाना अजाक मे अप.क्र. 04/24 धारा 74, 296, 351(3) बीएनएस 7,8 पाक्सो एक्ट , 3(1)w(ii), 3(1)द,ध, SC/ST ACT के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसके अनुसंधान मे प्रकरण मे धारा 190 , 191(2), 324(4) BNS का ईजाफा किया गया है प्रकरण मे घटना के तथ्यों पर अनुसंधान मे घटना मे संलिप्त है आरोपियों की पता तलाश की गई जो प्रकरण के आरोपी माखन तिवारी पिता हरिप्रसाद तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी भगता थाना बिजुरी , गंगाराम साहू पिता नारायण प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष निवासी भगता थाना बिजुरी को गिरफ्तार कर 22 नवंबर को न्यायालय पेश किया गया।











