भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की जप्त कर, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की, एक आरोपी गिरफ्तार

ग्राम फुल्कोना से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की जप्त कर, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की, एक आरोपी गिरफ्तार

निल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा 

अनूपपुर / कोतमा- अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने को लेकर 21 नवंबर को मुखबिर सूचना पर धनीराम विश्वकर्मा निवासी फुलकोना का अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अधिक मात्रा मे परिवहन एवं बिक्री के लिए रखा है,सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर दबिश दी गई , धनीराम विश्वकर्मा मौके फरार था , उसका भाई बलदेव विश्वकर्मा घर में रखी शराब की सुरक्षा में बैठा था जिससे धनीराम के बारे में पूछा गया तो बताया कि भाई घर के अंदर 20 नवंबर की रात्रि में अंग्रेजी शराब गोवा काफी मात्रा मे लाकर रखा है जिसमें ताला लगा दिया, मुझे शराब की रखवाली करने के लिए बोला है तथा यह भी बोला है कि जब शराब बिकेगी तो तुम्हें भी हिस्सा मिलेगा,ताला लगाकर चाबी अपने पास ले गया है, मौके पर विधिवत पंचनामा बनाकर दरवाजा खुलवाकर तलाशी ली गई जिसके अंदर वाले कमरे मे 14 नग खाकी रंग के कार्टून तथा तीन प्लास्टिक की बोरियों में अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कुल 838 पाव जिसकी मात्रा 150.840 लीटर, कीमती करीब 1,13,130 /- रूपये के मिले,इसके संबंध में बलदेव द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त अवैध अंग्रेजी शराब आरोपी बलदेव विश्वकर्मा पिता स्व. हीरालाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फुलकोना थाना रामनगर के कब्जे से विधिवत जप्त कर बलदेव को गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण में सभी बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है,फरार आरोपी धनीराम विश्वकर्मा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool