नगर पालिका के द्वारा सब्जी विक्रेता के विरुद्ध थाना में शिकायत
कोतमा- नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा विगत कई महीनो से लगातार मुनादी कराकर सब्जी विक्रेताओं एवं फल विक्रेताओं को सूचित कर चुके हैं कि नगर के वार्ड क्रमांक 2 और 3 बाजार के मध्य सड़क के बीचो-बीच सब्जी एवं फल की दुकाने न लगाये, सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता अपनी-अपनी दुकाने लगाये एवं अटल चौपाटी में फल विक्रेता अपनी दुकान लगाकर अपना जीवन-यापन करें, किंतु लगातार सूचना के बाद भी सब्जी विक्रेताओं द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 2 और 3 नगर के मध्य में सड़क के बीचों-बीच सब्जी और फलों के दुकान ठेले लगाकर यातायात व्यवस्था को चौपट कर रखें जिसको लेकर स्थानीय नागरिक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसको लेकर नगर पालिका ने 21 नवंबर को नगर पालिका द्वारा नगर में इधरउधर लगाये सब्जी विक्रेता एवं फल दुकानदारों को सब्जी मंडी व अटल चौपाटी में अपनी-अपनी दुकान लगाने के लिए हिदायत दी जा रही थी जिसको लेकर नगर के सब्जी विक्रेता पुरुषोत्तम साहू ने अपनी स्वयं का सब्जी का ठेला सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पास पलटा दिया जिस कारण यातायात व्यवस्था पर इसका पूरा प्रभाव पड़ा जबकि घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर तैनात थे, सब्जी पलटने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसकी लिखित शिकायत नगर पालिका अधिकारी ने थाना कोतमा में दर्ज कराई है।
पुरुषोत्तम साहू पिता शिव प्रसाद साहू सब्जी विक्रेता को समझाइए देकर छोड़ दिया गया है।
सुदेश सिंह
थाना प्रभारी कोतमा
