मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
कोतमा- थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को दशहरा मैदान भवनिहा बिजुरी के पास पीड़ित सुमित साहू के साथ पुरानी रंजिस पर मारपीट की गई थी जिसपर थाना बिजुरी मे अप.क्र. 248/24 धारा 296, 115(2), 351(3) ,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था प्रकरण के अनुसंधान दौरान पीड़ित सुमित साहू मेडिकल कालेज शहडोल मे ईलाज हेतु भर्ती था जो उक्त का मेडिकल रिपोर्ट मेडिकल कालेज से प्राप्त किया गया व उसकी चोटों की गंभीरता व प्रकृति पर विशेषज्ञ चिकित्सक की राय ली गई जिससे प्रकरण मे गैर जमानतीय अपराध धारा 117(3) बीएनएस का ईजाफा हुआ । प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध गैरजमानतीय धाराओं का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपियों की पता तलाश की गई जो 21 नवंबर की रात्रि आरोपीगण 01. रोहित महरा पिता हेतराम महरा उम्र 37 वर्ष 02. गणेश महरा पिता हेतराम महरा उम्र 41 वर्ष दोनो निवासी समनाटोला बिजुरी को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज दिनांक 22/11/24 को न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया ।
