सिंधी समाज के केवलानी परिवार और भोजवानी परिवार ने मिलकर राम कथा में निशुल्क चरण पादुका और शीतल पेयजल की व्यवस्था की
उप संपादक मुकेश अग्रवाल की खबर अनूपपुर
अनूपपुर । इस भव्य रामकथा कार्यक्रम में चरण पादुका सेवा एवं शीतल शुद्ध पेयजल उपलब्थ कराने की जवाबदारी अनूपपुर सिंधी समाज के केवलानी एवं भोजवानी परिवार ने जिस तरह से ली है ,सर्वत्र सराहना हो रही है राम कथा का पुरा पुण्य लाभ राम सेवा समिति तो ले ही रही है साथ ही साथ केवलानी एवं भोजवानी परिवार भी इस पुण्य लाभ का भागीदार बन गया है सहज और सरल स्वभाव से कथा श्रवण करने आये श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने और उनकी चरण पादुका को सुरक्षित रखकर कथा समाप्ति के बाद उनके चरणों मे वापस पहनाने के कार्य की हर जगह सराहना हो रही है ज्ञात हो कि कई वर्षो पहले दद्दा जी के पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ मे भी केवलानी परिवार द्वारा भयावह गर्मी के बावजूद ठंडे पानी को निरंतर श्रद्धालुओं को पिलाया गया था मानव सेवा के कार्यो मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले सिंधी समाज के सभी जागरूक समाज सेवकों का अभिनंदन है इस भव्य राममय कार्यक्रम में चरण पादुका सेवा एवं शीतल शुद्ध पेयजल उपलब्थ कराने की जवाबदारी अनूपपुर सिंधी समाज के केवलानी एवं भोजवानी परिवार ने जिस तरह से ली है ,सर्वत्र सराहना हो रही है राम कथा का पुरा पुण्य लाभ राम सेवा समिति तो ले ही रही है साथ ही साथ केवलानी एवं भोजवानी जगवानी परिवार भी इस पुण्य लाभ का भागीदार बन गया है सहज और सरल स्वभाव से कथा श्रवण करने आये श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने और उनकी चरण पादुका को सुरक्षित रखकर कथा समाप्ति के बाद उनके चरणों मे वापस पहनाने के कार्य की हर जगह सराहना हो रही
