एसईसीएल कोयल मजदूरों के आवास पर अवैध आवास कब्जाधारियों को सिविल कार्य मे प्राथमिकता  

कोयला मजदूर आवास में ज़मुना कोतमा क्षेत्र के सिविल कार्यों मे अनियमितता

एसईसीएल कोयल मजदूरों के आवास पर अवैध आवास कब्जाधारियों को सिविल कार्य मे प्राथमिकता

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा

कोतमा- एस.ई.सी.एल.ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे लगभग 5000 से ज्यादा के आसपास कंपनी आवास हैं और केवल 2200 के आसपास विभागीय कर्मी हैं. ज़िनमे से कई कर्मी आसपास के गांव या कोतमा मे रहते हैं अर्थात आधे से ज्यादा आवास पर अवैध लोग काबिज हैं. विभागीय कर्मियों के वेतन से 1 प्रतिशत बिजली भुगतान के नाम पर प्रतिमाह काटौती होता है. वहीं अवैध आवास कब्जा धारी कंपनी की बिजली पानी का मुफत उपभोग कंपनी कर्मी से ज्यादा करते हैं. प्रत्येक अवैध आवासधारी के घरों मे इंडकशन हीटर और ए.सी. जैसे भारी बिजली खपत ईलेक्ट्रिक उपकरणो का उपभोग धडल्ले से बिना अंकुश के हो रहा हैं. क्षेत्र का ई &एम और सिक्योरटी अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं. गोविन्दा कालोनी मे तो सिविल विभाग एवं प्रबंधन ने हद पार कर दिया है. श्रमिकों के हित मे कंपनी द्वारा उनके आवास मे सिविल कार्य हेतु स्वीकृत धनराशि का दुरूपयोग कर आधे से ज्यादा धन राशि का सिविल कार्य अवैध तौर पर रह रहे कब्जाधारियों के आवास मे खर्च हो रहा हैं.कालोनी मे चल रहे कार्यों का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा ठेकेदार एवं वेलफेयर समिति के साथ करता ही नही है, ठेकेदार को कोई पहचानता ही नही है. कुछ दिन मे फंड खत्म होगा और श्रमिकों का रोना-धोना बना रहेगा,अपनी कमियों को छिपाने के लिये प्रबंधन क्षेत्रीय कल्याण समिति की बैठक और निरीक्षण को लगभग समाप्त ही कर दिया है साल मे एक या दो बार बैठक तब होता है जब कंपनी का वेलफेयर बोर्ड क्षेत्र के निरीक्षण मे आते हैं, तभी सारे निरीक्षण पंजीयक मे हस्ताक्षर करवा लिया जाता हैं, पिछले वर्ष राधा-कृष्ण जी की चांदी की मूर्ति और इस साल डिनरसेट की कृपा से सब काम हो गया,जागो श्रमिकों जागो आपके हिस्से का सिविल कार्य कैसे अनाधिकृत आवास मे हो रहा हैं,क्यो सभी श्रम संघ के वेलफेयर समिति के सदस्य मौन हैं, कोयला मजदूरों ने एस.ई.सी.एल.के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि ठेकेदार के कार्यों के बिल भुगतान के पूर्व कार्यों के नाप-जोख और एम.बी बुक की जांच की मांग कीजिये और आर टी आई लगाकर जानकारी लीजिये तथा सी बी आई, सर्तकता विभाग के साथ उच्च अधिकारियों से शिकायत करियें अन्यथा आपके साथ धोखा और अन्याय होता रहेगा और आपके आवास मे बिना काम किये या ज्यादा काम का भुगतान ठेकेदार को कर दिया जावेगा। क्षेत्र के फिल्टर फ्लांट मे तीन साल से ज्यादा समय से जमे बैठे ऐसे कर्मी जो सिविल कार्य देखते हैं उन्हें भी हटाया जाय, क्योकि लंबे समय तक एक ही कालोनी मे पदस्थ होने से व्यक्तिगत संबंध के आधार पर भेदभाव पूर्ण आचरण से कंपनी कर्मी के आवास को छोड अवैध आवासों मे कार्य करवाने मे इनका भी मुख्य योगदान होता हैं, क्षेत्र के नवागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक और कंपनी के उच्च अधिकारियों से इस पत्र के माध्यम से अवैध आवासों मे हो रहे कार्यों की जांच प्रत्येक कालोनी मे जाकर श्रमिकों से पूछकर किया जाय एवं दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही हो।

यह काम मेरा नहीं है संपदा अधिकारी एवं एरिया पर्सनल मैनेजर का काम है की मजदूर आवास में कौन अवैध रह रहा है या कौन वैध रह रहा है मेरे को जानकारी नहीं है।

 

पीके द्विवेदी एस.ओ.सिविल जमुना कोतमा क्षेत्र

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai