पहचान न होने पर अज्ञात पुरुष के शव का पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार

पहचान न होने पर अज्ञात पुरुष के शव का पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार

अनूपपुर चिकित्सालय अनूपपुर में विगत 6 दिन पूर्व बीमारी के कारण उपचार हेतु भर्ती किए गए 35 वर्षीय युवक उपचार दौरान मौत होने के पर पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अज्ञात मृतक के पहचान का हर संभव प्रयास किए जाने के बाद भी मृतक की पहचान ना होने से पी,एम,की कार्यवाही कराते हुए शनिवार की दोपहर मुक्तिधाम अनूपपुर में पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिंदू रीति रिवाज से दफनाकर शव का अंतिम संस्कार किया।

इस संबंध में जिला अस्पताल पुलिसचौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते ने बताया कि 18 नवंबर को 108 एंबुलेंस द्वारा एक अज्ञात युवक जो लगभग 35 वर्ष के उम्र का है के शरीर में तीन प्रतिशत खून होने तथा गंभीर रूप से बीमार होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया रहा जिसकी 19 नवंबर की दोपहर उपचार दौरान मृत्यु हो जाने पर कोतवाली पुलिस एवं नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अज्ञात युवक की पहचान किए जाने का हर संभव प्रयास किया किंतु पहचान ना हो पाने के कारण शनिवार की दोपहर ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद नगरपालिका अनूपपुर अध्यक्ष के सहयोग से जेसीबी मशीन से सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम अनूपपुर में उनके तथा आरक्षक कमलेश प्रसाद,सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,अजय कुमार,आनंद कुमार,जेसीबी चालक गोपाल राठौर,शव वाहन चालक दहिया एवं अन्य की उपस्थिति में पूरे हिंदू रीति रिवाज से कफ़न,फूलमाला,अगरबत्ती अर्पित करते हुए दफनाकर अंतिम संस्कार किया तथा मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से मृत आत्मा की शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

 

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool