वैश्य महासम्मेलन जिला बैठक हुई सम्पन्न
उप संपादक मुकेश अग्रवाल की रिपोर्ट अनूपपुर
अनूपपुर। वैश्य महासम्मेलन जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश की शनिवार दिनांक 23 नवंबर 2024 को राधा पैलेस में तहसील अध्यक्षों की कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि शहडोल जिले के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल एवं प्रदेश महामंत्री व शहडोल संभाग के प्रभारी पदम खेमका का मुख्यवक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उक्त कार्यशाला में जिले के चारों तहसीलों के अध्यक्ष, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष शिव सराफ, प्रभारी श्याम गुप्ता महिला ईकाई जिलाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी खेड़िया, महामंत्री पार्वती सोनी सहित जिले के महामंत्री राजकमल गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, रामप्रसाद गुप्ता, नंदकुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता, संदेश जैन, अर्जुन ताम्रकार,बृजेश गुप्ता, दीपेश सोनी, मीना केशरवानी, गीता अग्रवाल, रानी सोनी, माधव सोनी सहित चारों तहसीलों के पदाधिकारी शामिल हुए, कार्यशाला में आजीवन सदस्यों के सम्मेलन, नववर्ष पंचांग के वितरण सहित संगठन की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई। कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष हरिओम ताम्रकार ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
