घर से लापता दो नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने महाराष्ट्र मुंबई से दस्तयाब किया
अनूपपुर / कोतमा : विकास सिंह थाना प्रभारी बिजली ने बताया कि 06 नवंबर को नाबालिग गुम बालिका की मां थाना उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय लडकी 04 नवंबर को रात 08 बजे घर से बिना बताए कही चली गई है रिपोर्ट पर अपराध क्र. 274/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई, प्रकरण की विवेचना में बालिका की मुंम्बई महाराष्ट्र में होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसे पुलिस द्वारा 25 नवंबर को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया,
इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में 02 जून 2024 को नाबालिग गुम बालिका की मां उपस्थित थाना आकर इस आशय की जुवानी रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी 17 वर्ष लडकी 02 जून 2024 को दिन के 11 बजे घर से कॉलेज जाना बोलकर निकली थी जो घर वापस नही आई बिना बताए कही चली गई रिपोर्ट पर अपराध क्र. 149/24 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध कर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई, प्रकरण की विवेचना में बालिका की मुंम्बई महाराष्ट्र में होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसे पुलिस द्वारा 26 नवंबर को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
