नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ की गई कार्यवाही

नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ की गई कार्यवाही

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा

अनूपपुर /कोतमा : नगर में नाबालिग स्कूली बच्चों के द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने एवं दुर्घटना करने एवं दुर्घटना होने की संभावना की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में 26 नवंबर को बच्चों के स्कूल टाइम पर दो अलग-अलग टीम बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई तो स्कूली नाबालिग बच्चे मोटरसाइकिल
चलाते पाए गए सभी बच्चे नाबालिक होने से 10 मोटरसाइकिल 01. एमपी 15 ZC- 2376 पल्सर बजाज ,02.एमपी 18 ZE-1752, 03. बिना नंबर हीरो माइस्ट्रो, 04. बिना नंबर सुपर स्प्लेंडर,05 नई स्कूटी बिना नंबर ,06.एमपी 65 ZA-1902 होंडा एक्टिवा , 07.बिना नंबर नई स्कूटी , 08. सीजी 10 -EE-0204 पैशन प्रो , 09. एमपी 65 -M-8253 स्कूटी ,एवं 10.एमपी 18- MA-417 8 बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल मौके से जप्त कर उक्त सभी वाहनों में वाहन स्वामी द्वारा नाबालिक , बिना लाइसेंस वाले बच्चों से वाहन चलवाते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 4/181, 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और यह कार्रवाई लगातार की जाएगी सभी सावधान हो जाएं अपने नाबालिक बच्चों को कोई भी वाहन चलाने ना दें यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो वाहन स्वामी की ही संपूर्ण जवाबदारी होती है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool