भारतीय जीवन बीमा निगम के विरुद्ध जिला उपभोक्ता फोरम पहुंचे बद्री प्रसाद ताम्रकार
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर /कोतमा : नगर के वार्ड क्रमांक तीन निवासी बद्री प्रसाद ताम्रकार पिता स्वर्गीय महेश प्रसाद ताम्रकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के विरुद्ध जिला उपभोक्ता फोरम में मामला दायर किया गया है जिस संबंध में बद्री प्रसाद ताम्रकार ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता केशव प्रसाद गोयनका पिता ओम गोयनका के माध्यम से जीवन श्री पॉलिसी क्रमांक 377663303 रुपए 5 लाख का खरीदा गया था,जिसे मैं समय-समय पर प्रीमियम का भुगतान करता रहा, किंतु अंतिम किस्त जमा नहीं हो पाया,जिसकी जानकारी जब मिली जब मैं जीवन उमंग भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट से लेने के लिए प्रस्ताव भर रहा था तब भारतीय जीवन बीमा का एजेंट बताया कि आपके जीवन श्री का अंतिम किस्त का भुगतान नहीं हुआ है जैसे मुझे जानकारी मिली तो भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में अंतिम किस्त जमा करने गया तो शाखा कोतमा में जीवन श्री पॉलिसी क्रमांक 3776 63303 का अंतिम किस लेने से मना कर दिया गया, जिसको लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के उच्च अधिकारियों से पत्राचार भी किया गया किंतु मेरे पत्राचार को खारिज कर दिया गया है मैं हताश होकर अपने अधिकार की रक्षा के लिए जिला उपभोक्ता फोरम अनूपपुर में 20 नवंबर को मामला दायर किया जिसे न्यायालय न्यायालय ने मामले को स्वीकार कर लिया है।











