आपरेशन मुस्कान के तहत थाना करनपठार के अप. क्र. 106/2024 धारा 363 ताहि. के अपहृता को घटना दिनांक से निरंतर पता रसी पश्चात आज दिनांक 26/11/2024 को दस्तयाब किया गया
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनुपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में एवं उप निरी. संजय खलखो थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में दिनांक 26/11/2024 को नाबालिक अपहृता को दस्तयाब किया गया । घटना दिनांक 22/04/2024 को अपहृता घर में बिना बताये लापता हो गई थी काफी खोज बीन के बाद में अपहृता की मां फरियादिया दिनांक 07/05/2024 को थाना करनपठार उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताये कही चली गई है । फरियादिया के रिपोर्ट पर थाना करनपठार में अप. क्र. 106/2024 धारा 363 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर सायबर सेल व अन्य तकनीकी साधनो से निरंतर पतारसी किया गया परन्तु कही भी कोई पता नही चला था आज दिनांक 26/11/2024 को नाबालिक पीडिता अपनी मौसी के यहा ग्राम करपा आई थी जिसे थाना प्रभारी संजय खलखो के नेतृत्व में उप निरी. मंगला प्रसाद दुबे, प्रआर. 155 कृष्ण कुमार पटेल, प्रआर. 140 राजेश पाव महिला आर. 329 प्रिया चौरे के अथक प्रयास से नाबालिक अपहृता को दस्तयाब किया गया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उक्त अपहृता के दस्तयाबी हेतु 5000/- रू. का ईनाम उदघोषणा किया गया था ।
